#Republicday #CMManhoharLal #Yamunanagar<br />यमुनानगर में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम मनेाहर लाल ने कड़ी सुरक्षा के बीच ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली।उसके बाद लोगों को संबोधित किया।अपने भाषण में सीएम ने कहा कि नया सूर्य उगते हुए देखा था, तब से एक स्वतंत्र गणतंत्र भारत आगे बढ़ रहा है। 26 जनवरी एक राष्ट्रीय दिवस ही नहीं एक राष्ट्रीय अनुष्ठान भी है।<br />